Advertisement

अंपायर से हुई पाकिस्तानी कप्तान की बहस, OUT होने के बाद बौखला गए थे Shan Masood; देखें VIDEO

शान मसूद बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन विवादित तरीके से महज़ 6 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने के बाद वो काफी गुस्से में दिखे।

Advertisement
अंपायर से हुई पाकिस्तानी कप्तान की बहस, OUT होने के बाद बौखला गए थे Shan Masood; देखें VIDEO
अंपायर से हुई पाकिस्तानी कप्तान की बहस, OUT होने के बाद बौखला गए थे Shan Masood; देखें VIDEO (Shan Masood)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 22, 2024 • 11:07 AM

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मैच के पहले ही दिन मैदान पर बवाल देखने को मिला। दरअसल, मेजबान टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) शोरफुल इस्लाम (Shoriful Islam) की बॉल पर विकेट के पीछे कैच हाथ आउट थे, लेकिन जब उन्होंने रिव्यू लिया तो ऐसा लगा कि बॉल शान के बैट पर नहीं, बल्कि पैड पर लगकर गई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 22, 2024 • 11:07 AM

जब ये घटना घटी थी तब अंपायर ने शान मसूद को आउट दे दिया था, ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान ने रिव्यू लेकर अंपायर के फैसले को चैलेंज किया। थर्ड अंपायर ने भी घटना को जांचा और फिर रिप्ले देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी को आउट दे दिया, लेकिन इस बीच जब बड़ी स्क्रीन पर घटना का वीडियो देखा गया तो ऐसा लगा कि बॉल शान के पैड पर लगी है ना कि बैट पर। यही वजह है शान ग्राउंड पर ही मैदानी अंपायर से अंपायर थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर बहस करने लगे।

Trending

हालांकि इसके बावजूद मैदानी अंपायर से भी शान मसूद को कोई सहारा नहीं मिला और उन्हें मजबूरन वहां से वापस पवेलियन जाना पड़ा। ऐसे आउट होने के बाद वो काफी गुस्से में दिखे। इतना ही नहीं, जब ड्रेसिंग रूम में भी उन्होंने टीम के साथ ये रिव्यू देखा तब भी वो ये जताते नज़र आए कि शोरफुल का बॉल उनके बैट पर नहीं बल्कि पैड पर लगा था। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बात करें अगर इस मुकाबले की तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपने 4 विकेट खोकर 187 रन बना लिये हैं। अब्दुल्ला शफीक (02), शान मसूद (06) और बाबर आज़म (00) सस्ते में आउट हुए, लेकिन इसके बाद सईम अयूब (56), सऊफ शकील (67) और मोहम्मद रिज़वान (43) ने मिलकर पारी को संभाला। शकील और रिज़वान नाबाद बैटिंग कर रहे हैं और खेल के दूसरे दिन पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाएंगे।

Advertisement

Advertisement