महिला टी20 चैलेंज का पहला मुकाबला सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच सोमवार (23 मई) को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद कैरेबियाई स्टार डिएंड्रा डॉटिन ने टीम के लिए विस्फोटक अंदाज में शुरुआत की। डिएंड्रा शानदार लय में बल्लेबाज़ी कर रही थी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद शर्मिन अख्तर ने उन्हें अपनी रॉकेट थ्रो के दम पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
डिएंड्रा डॉटिन ने सुपरनोवाज के लिए 17 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली। इस दौरान डिएंड्रा का स्ट्राइकरेट लगभग 188 का रहा। इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने पहले विकेट के लिए प्रिया पुनिया के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी भी की। लेकिन इसके बाद डिएंड्रा की किस्मत ने उन्हें धोखा दिया और वह रन आउट हो गई।
ये घटना पावरप्ले के 5वें ओवर की है। ट्रेलब्लेजर्स के लिए यह ओवर अरुंधति रेड्डी करने आई थी जिनके खिलाफ भी डिएंड्रा ने अपने अंदाज में चौका और छक्का लगाकर 5 गेंदों पर 11 रन बटोर लिए थे। लेकिन इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद सिर्फ एक रन के चक्कर में डॉटिन ने दौड़ लगा दी और मौके का फायदा उठाकर शर्मिन अख्तर ने रॉकेट थ्रो करते हुए डॉटिन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।