आईपीएल 2022 का 70वां मुकाबला पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर जीत लिया है। इस मैच के दौरान पंजाब की टीम में शाहरुख खान को तीसरे नबंर पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला था, लेकिन वह ज्यादा रन नहीं बना सके। इसी दौरान उमरान मलिक और शाहरुख के बीच एक छोटी सी जंग भी देखने को मिली जिसमें उमरान मलिक ने बाज़ी मार ली।
शाहरुख खान ने हैदराबाद के खिलाफ 2 चौके और एक छक्के की मदद से 10 गेंदों पर 19 रन बनाए। इसके बाद उमरान मलिक ने शाहरुख खान को अपने पहले गेंद पर चौका खाने के बाद बाउंसर से डराकर अगली गेंद पर आउट किया।
ये घटना पंजाब की पारी के 7वें ओवर की है। शाहरुख खान अपने चित परिचित अंदाज में बड़े शॉट्स लगाने के मूड में नज़र आ रहे थे ऐसे में उन्होंने उमरान की पहली ही गेंद(151kph स्पीड) पर जोरदार प्रहार करते हुए चौका बटोर लिया। इसके बाद उमरान ने भी शाहरुख को हैरान करने का फैसला किया और अगली गेंद पर सनसनाती बाउंसर से शाहरुख को डराने की कोशिश की।