Shimron Hetmyer Catch: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कैच देखने को मिले हैं। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुरूवार (11 मई) को ईडन गार्डन के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में भी एक करिश्माई कैच देखने को मिला। यह कैच पकड़ा कैरेबियाई स्टार शिमरोन हेटमायर ने। हेटमायर ने जेसन रॉय का बाउंड्री पर एक अद्भूत कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
हेटमायर का यह कैच कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिला। जेसन रॉय और ट्रेंट बोल्ट आमने-सामने थे। रॉय आक्रमक बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर चुके थे। ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद पर रॉय ने चौका लगाया जिसके बाद अगली गेंद पर वह हवाई फायर करने गए।
जेसन रॉय ने फ्लिक शॉट खेला, लेकिन यहां वह अपने शॉट पर नियंत्रण नहीं रख सके। रॉय के बैट से टकराने के बाद गेंद हवा में गई जिसके बाद शिमरोन हेटमायर डीप स्क्वायर लेग से दौड़े और फिर बाउंड्री के पास छलांग लगाकर गेंद को हवा में पकड़ते हुए लपक लिया। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
How good was that catch by @SHetmyer to dismiss Jason Roy.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023
Live - https://t.co/jOscjlr121 #TATAIPL #KKRvRR #IPL2023 pic.twitter.com/AeaGnIwkss