Shivam Dube vs Shardul Thakur: आईपीएल 2022 के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हो रहा है। इस मैच में सीएसके की टीम ने डीसी के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा है। इसी बीच सीएसके की टीम में वापसी कर रहे धाकड़ बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने भी अपना दम दिखाया और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की।
शिवम दुबे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 19 गेंदों पर 32 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट लगभग 170 का रहा और उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी जड़े। इसी बीच शिवम के बल्ले से एक छक्का शार्दुल ठाकुर के खिलाफ भी निकला जो कि देखने में काफी दर्शनीय था। शिवम के बल्ले से निकले इस शॉट को देखकर ऐसा भी कहा जा सकता है कि उन्होंने गेंदबाज़ को बल्ले के साथ अपना दबंग अंदाज दिखाया है।
दरअसल, ये घटना सीएसके की पारी के 16वें ओवर की है। मैदान पर कॉनवे को शिवम दुबे की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है। दुबे लय में नज़र आ रहे थे, ऐसे में उन्होंने शार्दुल के खिलाफ तीसरी गेंद पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और बिना हिले 96 मीटर का छक्का लगा दिया।