आईपीएल 2022 का 10वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद गुजरात की टीम ने सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल के 84 रनों की पारी के दम पर 172 रनों का टारगेट सेट किया है। हालांकि अपनी शानदार पारी के बावजूद शुभमन गिल आउट होने के बाद काफी निराश नज़र आए।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुभमन गिल ने 46 बॉल का सामना करते हुए 84 रनों की धुंआधार पारी खेली। अपनी इनिंग के दौरान गिल ने लगभग 183 के स्ट्राइकरेट से रन बनाते हुए 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। हालांकि इसके बाद खलील अहमद ने उनका शिकार किया और अक्षर पटेल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। आउट होने के बाद ये युवा बल्लेबाज़ काफी निराश नज़र आया और मैदान से बाहर जाते-जाते गाली देता हुआ कैमरे में कैद हो गया। यहीं वज़ह है अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि ये घटना गुजरात टाइटंस की पारी के 18वें ओवर की है। गौरतलब है कि अगर शुभमन गिल खलील की बॉल पर आउट नहीं होते और पारी के अंत तक बल्लेबाज़ी कर पाते तो उनके पास इस मैच में शतक लगाने का अच्छा मौका होता, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। शुभमन के अलावा टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 31 और डेविड मिलर ने 20 रनों की पारी खेली।
— Addicric (@addicric) April 2, 2022