ओडियन स्मिथ ने हंसी आखिरी हंसी, सिकंदर को आउट करके लिया बदला; देखें VIDEO
टी-20 वर्ल्ड कप का आठवां मुकाबला वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 31 रनों से हराकर जीत लिया है।
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का आठवां मुकाबला खेला गया था जिसे कैरेबियाई टीम ने 31 रनों से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच के दौरान ओडियन स्मिथ और जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज़ सिकंदर रजा के बीच एक छोटी सी जंग देखने को मिली। इस घटना के दौरान जहां एक तरफ रज़ा ने ओडियन स्मिथ को बेहद ही लंबा छक्का जड़ा, वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को आउट करके आखिरी हंसी हंसी।
सिकंदर रज़ा ने जमाया 96 मीटर का छक्का: जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज़ सिकंदर रज़ा बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं। इस मुकाबले में भी रज़ा काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। रज़ा ने 175 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 14 रन बनाए, इसी बीच उन्होंने पारी के 8वें ओवर में ओडियन स्मिथ की शॉट गेंद पर जोरदार पुल खेला। यह गेंद रजा के बैट से टकराकर सीधा 96 मीटर दूर जाकर गिरी। रज़ा का मॉन्स्टर छक्का देखकर सभी की आंखे खुली की खुली रह गई थी।
Trending
गेंदबाज़ ने लिया बदला: सिकंदर रज़ा ने ओडियन स्मिथ को लंबा छक्का जड़ा था, जिसके बाद वह ओर भी ज्यादा कॉफिडेंट नज़र आ रहे थे। बल्लेबाज़ गेंदबाज़ के खिलाफ एक ओर बड़ा शॉट मारना चाहता था, लेकिन इस बार कैरेबियाई गेंदबाज़ पूरी तरह तैयार था। स्मिथ ने यह गेंद बल्लेबाज़ से दूर ऑफ साइड की तरफ डिलीवर की। रज़ा ने ऑफ साइड की दिशा में बाउंड्री लगानी चाही, लेकिन वह गेंद को ठीक तरीके से कनेक्ट नहीं कर सके जिसके कारण एक आसान कैच रोवमैन पॉवेल के हाथों में चला गया। इस तरह महज़ एक गेंद बाद ही स्मिथ ने रजा से अपना बदला लिया।
Also Read: Live Cricket Scorecard
वेस्टइंडीज ने जीता मैच: टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम ने बैटिंग करते हुए 154 रन स्कोरबोर्ड पर टारगेट के तौर पर टांगे थे, जिसके बाद जिम्बाब्वे ने अच्छी शुरुआत की। जिम्बाब्वे ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद कैरेबियाई गेंदबाज़ों ने लगातार ही विपक्षी टीम के विकेट चटकाए। बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर उन्होंने विपक्षी टीम को महज़ 122 रनों पर पूरी तरह समेट दिया और 31 रनों से जीत हासिल की।