वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का फाइनल बीते रविवार, 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC W vs RCB W) के बीच खेला गया था जिसमें आरसीबी की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल करके अपना पहला WPL खिताब अपने नाम कर लिया। इस एतिहासिक जीत के बाद मैदान पर ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसके दौरान आरसीबी कैप्टन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इंडियन फैंस को महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी।
स्मृति मंधाना ने जीता दिल
दरअसल, फाइनल मैच जीतने के बाद बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजन बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कप्तान मंधाना को चैंपियन की ट्रॉफी सौंपी। इसके बाद स्मृति मंधाना ने तुरंत अपने साथी खिलाड़ियों को स्टेज पर बुला लिया। यहां कप्तान मंधाना ने तुरंत ट्रॉफी अपनी टीम की युवा खिलाड़ियों को सौंप दी और खुद पीछे खड़ी हो गई।