Nadine de Klerk Catch Video: साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर नदीन डी क्लर्क (Nadine de Klerk) ने शनिवार, 25 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पेरी (Ellyse Perry) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर नदीन डी क्लर्क के कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ मसबत क्लास करने आईं थीं जिनकी पहली ही गेंद पर एलिसी पेरी ने घुटने पर बैठकर एक ताकतवर शॉट खेला। जान लें कि यहां एलिस पेरी कवर पॉइंट की तरफ शॉट खेलना चाहती थीं, लेकिन उनसे गलती हुई और वो बॉल पेरी के बैट से टकराने के बाद पॉइंट की तरफ चला गया।
इस पॉजिशन पर साउथ अफ्रीकी कैप्टन लौरा वोलवार्ड ने टीम की स्टार ऑलराउंडर नदीन डी क्लर्क को तैनात किया था जिन्होंने गेंद को हवा में देखकर एक सुपरवुमेन की तरह अपनी बाईं ओर कूद लगाई और हवा में हैरतअंगेज कैच पकड़ा। आईसीसी ने खुद नदीन डी क्लर्क के इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।