Asia Cup: पाकिस्तान को हराकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मैदान पर लगाए ठुमके, जमकर किया सेलिब्रेशन; देखें VIDEO
दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया जिसके बाद टीम की तरफ से खास 'डांस सेलिब्रेशन' देखने को मिला।
महिला एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार(13 अक्टूबर) को श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को रोमांच से भरे मुकाबले में 1 रन से हराकर शानदार जीत प्राप्त की। यह मैच जीतकर श्रीलंका ने टूर्नामेंट के फाइनल की टिकट पक्की कर ली है और अब वह शनिवार को भारत के साथ खिताब हासिल करने के लिए भिड़ती नज़र आएगी। लेकिन इससे पहले श्रीलंकाई टीम से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है। दरअसल, सेमीफाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद श्रीलंका की टीम ने मैदान पर जमकर ठुमके लगाए थे, अब इस खास सेलिब्रेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
टीम के सेलिब्रेशन का वीडियो खुद श्रीलंका क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो में टीम की कई खिलाड़ी मैच के खत्म होने के बाद मैदान पर खुशी से थिरकती नज़र आ रही हैं। बता दें कि इस लंकाई टीम के डांस सेलिब्रेशन को क्रिकेट फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। यही वज़ह है यह वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।
Trending
गौरतलब है कि हाल ही में श्रीलंका की पुरुष टीम ने भी एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को रोमांचक मैच में धूल चटाकर टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका ने एक बार नहीं बल्कि लगातार दो बार पाकिस्तान की तगड़ी टीम को हराया था। एशिया कप 2022 की विजेता टीम श्रीलंका(पुरुष टीम) ही बनी थी।
#ApeKello celebrating in style
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) October 13, 2022
Sri Lanka qualified for the finals of the Women’s #AsiaCup2022 after winning against Pakistan by 1 run. pic.twitter.com/WXHkGcQJdd
Also Read: Live Cricket Scorecard
फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत: बता दें कि श्रीलंका से पहले भारतीय टीम ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया था। इस टूर्नामेंट में भारत अब तक सिर्फ एक मुकाबला हारा है। ब्लू आर्मी ने 6 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं श्रीलंका की टीम 6 में से 4 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में टूर्नामेंट का आखिरी गेम काफी रोमांचक हो सकता है।