Steve Smith Catch: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकट टूर्नामेंट (Major League Cricket 2024) खेला जा रहा है जिसका 11वां मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) और वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) के बीच हुआ था। इस मुकाबले के दौरान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्मिथ ने फिर कर दिखाया करिश्मा
ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी कई बार ऐसे करिश्माई कैच पकड़ चुका है जिसे देखकर दुनिया हैरान रह गई। एक बार फिर ऐसा ही हुआ। दरअसल, नाइट राइडर्स की इनिंग के 11वें ओवर के दौरान ये कमाल कैच देखने को मिला। मैदान पर नीतीश कुमार बैटिंग कर रहे थे और वाशिंगटन फ्रीडम के ये ओवर ग्लेन मैक्सवेल करने आए थे।
| An absolute screamer ft. Steve Smith #MLC2024 #FreedomExpress #LAKRvWF | @MLCricket | @stevesmith49 pic.twitter.com/scmsyW1591
— Washington Freedom (@WSHFreedom) July 14, 2024