Steve Smith ने फिर किया करिश्मा, MLC में पकड़ा बवाल-कमाल कैच; देखें VIDEO
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने MLC टूर्नामेंट में एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Steve Smith Catch: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकट टूर्नामेंट (Major League Cricket 2024) खेला जा रहा है जिसका 11वां मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) और वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) के बीच हुआ था। इस मुकाबले के दौरान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्मिथ ने फिर कर दिखाया करिश्मा
Trending
ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी कई बार ऐसे करिश्माई कैच पकड़ चुका है जिसे देखकर दुनिया हैरान रह गई। एक बार फिर ऐसा ही हुआ। दरअसल, नाइट राइडर्स की इनिंग के 11वें ओवर के दौरान ये कमाल कैच देखने को मिला। मैदान पर नीतीश कुमार बैटिंग कर रहे थे और वाशिंगटन फ्रीडम के ये ओवर ग्लेन मैक्सवेल करने आए थे।
| An absolute screamer ft. Steve Smith #MLC2024 #FreedomExpress #LAKRvWF | @MLCricket | @stevesmith49 pic.twitter.com/scmsyW1591
— Washington Freedom (@WSHFreedom) July 14, 2024
इस ओवर की दूसरी बॉल पर नीतीश कुमार ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला। यहां पर स्टीव स्मिथ तैनात थे। ये बॉल उनकी बाईं और से गोली की तेजी से निकल रहा था। ऐसे में स्मिथ ने पलक झपकने की रफ्तार से हवा में ही कूद लगा दी। उन्होंने किसी शिकार बाज की तरफ हवा में गेंद को लपक लिया और नीचे गिरने के बावजूद बॉल को हाथ से नहीं निकलने दिया। ये एक बेहद ही शानदार कैच था क्योंकि स्मिथ के पास रिएक्ट करने के लिए बिल्कुल भी ज्यादा समय नहीं था यही वजह है फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
बैट से भी धमाल मचा रहे हैं स्टीव स्मिथ
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
स्टीव स्मिथ को टी20 फॉर्मेट का माहिर क्रिकेटर नहीं माना जाता, लेकिन मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने अपने बैट से धमाल मचाकर अपने आलोचकों को अच्छा जवाब दिया है। वो टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 140 की औसत से 126 रन ठोक चुके हैं और ऐसे करके वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के तौर पर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 36 बॉल पर 42 रनों की पारी खेली थी और उनकी टीम ने भी ये मैच 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था।