Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी बार खेला बैजबॉल, स्टार्क को छक्का जड़कर लूटी महफिल; देखें VIDEO

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबले में मिचेल स्टार्क को शानदार छक्का जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 30, 2023 • 17:52 PM
स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी बार खेला बैजबॉल, स्टार्क को छक्का जड़कर लूटी महफिल; देखें VIDEO
स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी बार खेला बैजबॉल, स्टार्क को छक्का जड़कर लूटी महफिल; देखें VIDEO (Stuart Broad)
Advertisement

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का आखिरी टेस्ट मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जो कि इंग्लैंड के गन गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का भी आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला होगा। जी हां, 37 वर्षीय स्टुअर्ट ब्रॉड अपने इंटरनेशनल रिटायरमेंट की घोषणा कर चुके हैं और एशेज सीरीज 2023 में आखिरी बार इंग्लिश फैंस उन्हें मैदान पर जलवे बिखरते हुए देखेंगे।

स्टु्अर्ट ब्रॉड इंग्लिश फैंस के लिए यह मैच खास बनाना चाहेंगे। जब मैदान पर वह आखिरी बार बैटिंग करने आए तब भी उन्होंने कुछ ऐसा ही करने का प्रयास किया। दरअसल, यहां इंग्लिश गेंदबाज ने मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंद पर एक करारा छक्का लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि अपनी आखिरी इनिंग में ब्रॉड 8 गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाने में सफल रहे। वहीं जेम्स एंडरसन 8 रन के स्कोर पर टोड मर्फी की गेंद पर आउट हुए और इंग्लिश टीम की दूसरी इनिंग 395 रनों पर खत्म हो गई।

Trending


स्टअर्ट ब्रॉड अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं , लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वह बल्लेबाजी में कमजोर है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में इंग्लिश टीम के लिए कुल 3662 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बैट से एक शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। द ओवल टेस्ट के चौथे दिन जब मैदान पर स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाजी करने उतर रहे थे तब विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज खिलाड़ी का सम्मान किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 384 रनों का लक्ष्य रखा है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना कोई विकेट गंवाए 75 रन बना चुकी है। डेविड वॉर्नर (30) और उस्मान ख्वाजा (39) की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी कर रही है। गौरतलब है कि सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। ऐसे में अगर यह मुकाबला मेहमान इंग्लैंड हार जाती है या ड्रॉ भी करवाती है तो भी यह सीरीज मेहमान ऑस्ट्रेलिया अपने नाम कर लेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement