Sune Luus को किस्मत से मिला धोखा! T20 World Cup मैच में ऐसे हो गईं Run Out; देखें VIDEO
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 9वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर सुने लूस का एक बेहद ही अनलकी डिसमिसल देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Sune Luus Unlucky Dismissal Video: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) का नवां मुकाबला बीते सोमवार (7 अक्टूबर) यूएई के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच टीम की स्टार ऑलराउंडर सुने लूस (Sune Luss) का एक बेहद ही अनलकी डिसमिसल देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी। मैदान पर एनेरी डर्कसन और सुन लूस की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। उन दोनों पर बड़े शॉट्स मारने की जिम्मेदारी थी, ऐसे में डर्कसन ने नेट साइवर ब्रंट की पहली ही बॉल पर एक जोरदार शॉट मारा। उन्होंने काफी अच्छे से बॉल को टाइम किया था, लेकिन यहां साउथ अफ्रीका की टीम को किस्मत का साथ नहीं मिला।
Trending
दरअसल, यहां हुआ ये कि डर्कसन के बैट से बॉल टकराने के बाद तेजी से सीधा बॉलर नेट साइवर ब्रंट की तरफ गई। ये सब काफी तेजी से हुआ ऐसे में बॉलर को हटने का समय ही नहीं मिला। वो बॉल सीधा ब्रंट के जूते से जा टकराई, इसी के साथ बॉल की दिशा ही बदल गई और वो फिर स्टंप पर जा लगी। इस दौरान सुने लूस क्रीज से बाहर आ गई थी और ऐसे वो अनलकी तरीके से अपना विकेट खो बैठी।
ये भी पढ़ें: AUS W vs NZ W Dream11 Prediction: एशले गार्डनर या अमेलिया केर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि वो 2 बॉल पर सिर्फ एक ही रन बना सकी। वहीं एनेरी डर्कसन ने 11 बॉल पर तूफानी बैटिंग करके नाबाद 20 रनों का योगदान किया। बात करें अगर मुकाबले की साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर जीत प्राप्त की।