मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुरेश रैना (Suresh Raina) मौजूदा समय में अमेरिका में नेशनल क्रिकेट लीग T10 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। यहां वो न्यूयॉर्क लायंस टीम का हिस्सा हैं और इस टीम की कमान भी उन्होंने ही संभाल रखी है। बीते शनिवार (5 अक्टूबर) को सुरेश रैना ने अपनी बैटिंग से खूब धमाल मचाया।
दरअसल, ये मुकाबला न्यूयॉर्क लायंस और लॉस एंजिलिस वेब्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान सुरेश रैना ने न्यूयॉर्क की टीम के लिए महज़ 28 बॉल खेलकर 189.29 की स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाज़ी करके नाबाद 53 रनों की पारी खेली। इस दौरान मिस्टर आईपीएल के बैट से 6 चौके और 3 छक्के निकले जिसे देखकर एक बार फिर चिन्ना थाला फैंस को विंटेज सुरेश रैना का याद आ गई।
IND vs BAN 1st T20I Dream11 Prediction: सूर्यकुमार यादव या नाजमुल हुसैन शान्तो, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team#INDvsBAN #T20I #Dream11Prediction #FantasyCricket #HardikPandyahttps://t.co/O6jeZhuQms
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 5, 2024
गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूयॉर्क लायंस ने 10 ओवर में सुरेश रैना (53) और उपुल थरंगा (40) की आतिशी पारियों के दम पर 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे। इसके जवाब में लॉस एंजिलिस की टीम के लिए एडम रॉसिंगटन ने 15 बॉल पर 31 रन बनाए, लेकिन टीम का दूसरा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर उनका साथ नहीं दे सका जिस वजह से उनकी टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 107 रन जोड़ पाई और आखिर में ये मैच 19 रनों से हार गई।
VINTAGE SURESH RAINA
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 5, 2024
- Raina is smashing it in National Cricket League in USA. pic.twitter.com/hB7Uw7gSuO