इंडियन टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी लेकर घर वापसी कर चुकी है। वर्ल्ड चैंपियंस का भारत में धमाकेदार स्वागत किया गया है। आलम ये है कि सैकड़ों की संख्या में फैंस एयरपोर्ट से लेकर टीम होटल तक के बाहर नज़र आए। इसी बीच ढोल नगाड़े बजाकर टीम का वेलकम किया गया और इस पर खिलाड़ियों ने जमकर डांस भी किया।
सूर्यकुमार यादव का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो जमकर भांगड़ा डांस करते नज़र आए। SKY का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है क्योंकि यहां सूर्यकुमार यादव दिल खोलकर नाचते दिखे हैं। ये वीडियो वायरल हो रहा है इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि इससे पहले शायद किसी ने मिस्टर 360 को इतना खुश और थिरकता नहीं देखा होगा।
Team India and captain Rohit Sharma receives a rousing welcome at Delhi's ITC Maurya.
— Anup barnwal (@amethiya_anup) July 4, 2024
And Special dance Suryakumar Yadav #IndianCricketTeam #ViratKohli #T20WorldCup #DelhiAirport pic.twitter.com/6ivo6zbDyl
आपको ये भी बता दें कि सूर्यकुमार यादव के अलावा हार्दिक पांड्या और कप्तान रोहित शर्मा भी ढोल पर जमकर थिरकते दिखे हैं। गौरतलब है कि इंडियन टीम बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर चैंपियन बनी थी, लेकिन इसके बाद वो भयंकर तूफान में फंस गए। वेस्टइंडीज में मौसम ऐसा हो गया था कि इंडियन टीम वहां से घर वापस आने के लिए काफी समय तक निकल ही नहीं पाई, लेकिन फिर मौसम साफ होने के बाद एक चार्टर्ड फ्लाइट से उन्हें वापस लाया गया।
Hardik Pandya with the Bhangra moves.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
- Virat Kohli enjoying it. pic.twitter.com/ZaQ2Syv9bv