Suryakumar Yadav Rashid khan Funny Banter Video: इंडियन टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बीते गुरुवार (20 जून) बारबाडोस में धमाल मचा दिया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 28 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के लगाकर तूफानी अंदाज में 53 रन बनाए। इसी बीच SKY का बल्ला राशिद खान (Rashid Khan) पर भी गरजा और उन्होंने अफगानी कैप्टन को भी कुछ खूबसूरत छक्के-चौके जड़े। यहां राशिद गुस्सा गए और फिर लाइव मैच में सूर्यकुमार यादव से मस्तीभरे अंदाज में पंगे लेते नज़र आए।
आईसीसी ने खुद इस घटना का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडियन इनिंग के दौरान जब राशिद बॉलिंग कर रहे थे तब सूर्यकुमार यादव ने घुटने पर बैठकर अफगानी गेंदबाज़ को स्वीप मारकर उनकी खूब पिटाई की। सूर्यकुमार यादव ने राशिद को इस तरह दो-तीन जबरदस्त बाउंड्री मारी जिससे गेंदबाज़ पूरी तरह परेशान हो गया।
आलम ये था, राशिद खुद सूर्यकुमार यादव से बात करने चले गए और उन्हें स्वीप शॉट ना मारने को कहा। इस मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे भारतीय पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इसका खुलासा किया। आईसीसी द्वारा साझा किये गए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव और राशिद खान मैच के दौरान आपस में ऐसी ही कुछ बातचीत कर रहे हैं।