Advertisement

LIVE MATCH में सूर्यकुमार यादव से भिड़ने चले थे Rashid Khan! स्वीप मार-मारकर SKY कर रहे थे पिटाई; देखें VIDEO

IND vs AFG मैच में सूर्यकुमार यादव और राशिद खान की भिड़ंत हुई। ये एक मज़ेदार घटना थी जिसका वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है।

Advertisement
LIVE MATCH में सूर्यकुमार यादव से भिड़ने चले थे Rashid Khan! स्वीप मार-मारकर SKY कर रहे थे पिटाई; दे
LIVE MATCH में सूर्यकुमार यादव से भिड़ने चले थे Rashid Khan! स्वीप मार-मारकर SKY कर रहे थे पिटाई; दे (Suryakumar Yadav Rashid Khan Banter Video)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 21, 2024 • 02:52 PM

Suryakumar Yadav Rashid khan Funny Banter Video: इंडियन टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बीते गुरुवार (20 जून) बारबाडोस में धमाल मचा दिया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 28 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के लगाकर तूफानी अंदाज में 53 रन बनाए। इसी बीच SKY का बल्ला राशिद खान (Rashid Khan) पर भी गरजा और उन्होंने अफगानी कैप्टन को भी कुछ खूबसूरत छक्के-चौके जड़े। यहां राशिद गुस्सा गए और फिर लाइव मैच में सूर्यकुमार यादव से मस्तीभरे अंदाज में पंगे लेते नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 21, 2024 • 02:52 PM

आईसीसी ने खुद इस घटना का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडियन इनिंग के दौरान जब राशिद बॉलिंग कर रहे थे तब सूर्यकुमार यादव ने घुटने पर बैठकर अफगानी गेंदबाज़ को स्वीप मारकर उनकी खूब पिटाई की। सूर्यकुमार यादव ने राशिद को इस तरह दो-तीन जबरदस्त बाउंड्री मारी जिससे गेंदबाज़ पूरी तरह परेशान हो गया।

Trending

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

आलम ये था, राशिद खुद सूर्यकुमार यादव से बात करने चले गए और उन्हें स्वीप शॉट ना मारने को कहा। इस मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे भारतीय पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इसका खुलासा किया। आईसीसी द्वारा साझा किये गए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव और राशिद खान मैच के दौरान आपस में ऐसी ही कुछ बातचीत कर रहे हैं।

मैच के बाद राशिद के लिए ये बोले SKY

Also Read: Live Score

सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म होने के बाद ये खुलासा किया कि मुकाबले से पहले उन्होंने ये प्लान नहीं बनाया था कि वो राशिद को टारगेट करेंगे या छक्के मारेंगे। उन्होंने कहा, 'देखिए वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। ऐसा कोई खास प्लान नहीं था कि उनको छक्के मारने हैं। मैंने हार्दिक से यही बात की थी कि हम अपने ही तरीके से बल्लेबाजी करेंगे और रन बनाने की लय बरकरार रखेंगे। रन बनाने की गति को बढ़ाते रहना है।'

Advertisement

Advertisement