आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 16वां मुकाबला बीते शुक्रवार, 04 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था जहां MI के स्टार बैटर तिलक वर्मा (Tilak Varma) 23 बॉल पर धीमी गति से 25 रन बनाने के बाद रिटायर्ड आउट हुए। तिलक वर्मा को ऐसे आउट होकर वापस पवेलियन लौटता देख सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के तो होश उड़ गए और वो पूरी तरह दंग नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर SKY का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो डगआउट में बैठे नज़र आ रहे हैं। इसी बीच जैसे ही उन्हें ये पता चलता है कि तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट होकर वापस पवेलियन लौट रहे हैं तो वो पूरी तरह हैरान कर जाते हैं और थोड़े दुखी भी देखते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Sky's sad reaction for Tilak verma when they made him retired out.
— Radha (@Rkc1511165) April 5, 2025
It will truly dent the Confidence of Tilak Varma
pic.twitter.com/jJOy60cqAi
गौरतलब है कि तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया का का फ्यूचर स्टार माना जाता है। वो लगातार ही कमाल का प्रदर्शन करके अपनी टीम को मैज जिताते आए हैं। आप इसका अंदाजा उनके आंकड़ों से लगा सकते हैं। टी20 फॉर्मेट में तिलक 107 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने लगभग 45 की औसत से 3410 रन बनाए हैं। उन्होंने फटाफट फॉर्मेट में 4 सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी जड़ी है। इतना ही नहीं, 2 सेंचुरी तो उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर बनाई है।