Suryakumar Yadav Six: इंडियन क्रिकेट टीम के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव मैदान के किसे भी कोने पर छक्का या चौका मारने की कला रखते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज टी20 क्रिकेट का सुपरस्टार है, लेकिन अब सूर्यकुमार वनडे क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी से टी20 क्रिकेट वाला मसाला शामिल करने की पूरी रहे हैं। दरअसल, बीते गुरुवार (27 जुलाई) को इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था जिसमें SKY ने एक करिश्माई छक्का लगाया। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
केनिंग्सटन ओवल में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव इंडियन टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे। जी हां, उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया था हालांकि वह इसका भरपूर फायदा नहीं उठा सके और 25 गेंदों का सामना करने के बाद महज 19 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसी बीच SKY के बैट से 3 चौके और एक छक्का निकला। सूर्यकुमार के बैट से निकला यही छक्का अब फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
ODI
— OneCricket (@OneCricketApp) July 27, 2023
T20I
Typical Suryakumar Yadav's shot! #SuryakumarYadav #WIvIND #CricketTwitter pic.twitter.com/7jvqxkMWC0
यह शॉट इंडियन टीम की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला। वेस्टइंडीज के लिए यह ओवर जायडेन सील्स कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने अपना सिग्नेचर शॉट खेला। कैरेबियाई गेंदबाज की लेंथ गेंद पर उन्होंने डीप बैकवर्ड स्क्वार लेग के ऊपर से शॉट खेला और गेंद को मैदान के बाहर कार पार्किंग में पहुंच दिया। यह शॉट देखकर गेंदबाज तक हैरान रह गया जिस वजह से अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।