Swastik Chikara Viral Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 46वें मुकाबले में बीते रविवार, 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद अब सोशल मीडिया पर RCB के यंग बैटर स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ये मुकाबला इन्जॉय करने आए कुछ प्यासे फैंस को पानी पिलाते नज़र आए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वास्तिक चिकारा पानी की बोतल लेकर बाउंड्री के पास से गुजर रहे होते है कि इतने में कुछ फैंस उन्हें रोककर पानी मांगने लगते हैं। यहां स्वास्तिक भी फैंस का दिल नहीं तोड़ते और दो बोतल निकालकर फैंस को दे देते हैं। यही वज़ह है अब क्रिकेट फैंस को स्वास्तिक चिकारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद आ रहा है और सभी RCB के युवा खिलाड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Swastik Chikkara proved that humanity is still alive#DCvsRCB pic.twitter.com/hFHTH76XZa
— Sonusays (@IamSonu____) April 27, 2025
आपको बता दें कि 20 साल के स्वास्तिक को RCB ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पूरे 30 लाख रूपये में खरीदा है। गौरतलब है कि ये यंग बैटर बड़े-बड़े छक्के मारने में माहिर है, हालांकि RCB की तरह से उन्हें अब तक सीजन में कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। बात करें अगर उनके आंकड़ों की तो उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास मैचों में 74 रन, 6 लिस्ट ए मुकाबलों में 200 रन और 4 टी20 मैचों में 15 रन बनाए हैं।