महिला टी20 चैलेंज में सोमवार को हरमनप्रीत प्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से हराकर पहला मुकाबला जीत लिया है। इस मैच के दौरान ट्रेलब्लेजर्स के टॉप 3 बैटर्स के अलावा कोई भी बैटर दो अंको में रन नहीं बना सका। इसी बीच अरुंधति रेड्डी ने भी अपना विकेट गंवाया, लेकिन जिस तरह से वह आउट हुई वैसे अक्सर कोई भी खिलाड़ी अपना विकेट नहीं गंवाता है। यही कारण है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
ये घटना ट्रेलब्लेजर्स की पारी के 11वें ओवर की है। सुपरनोवाज के लिए यह ओवर सोफी एक्लेस्टोन करने आई थी। इस इंग्लिश स्पिनर ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर पहली सफलता हासिल कर ली थी, जिसके बाद नए बैटर के तौर पर अरुंधति रेड्डी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरी। लेकिन वह भी सुपरनोवाज के गेंदबाज़ों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकी और पहली ही गेंद पर बेहद ही अजीबो-गरीब तरीके से अपना विकेट गंवा बैठी।
दरअसल अपनी पारी की पहली गेंद खेल रही अरुंधति ने बॉल को सही तरीके से खेला था, लेकिन इसके बाद वह गेंद उनके जूते से टकराने के बाद पीछे विकेटकीपर की तरफ चली गई। इस दौरान अरुंधति यह समझ नहीं सकी की गेंद किस तरफ गई है। जिस वज़ह से वह बॉल को ढूंढती नज़र आई और क्रीज से बाहर निकल गई।