सातवें आसमान पर था तस्कीन का गुस्सा, फिर हसन महमूद ने यूं किया शांत; देखें VIDEO
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ तस्कीन अहमद अपने साथी खिलाड़ी हसन महमूद पर आग बबूला होते कैमरे में कैद हुए।
एडिलेड के मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बना सके और महज़ 2 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा का विकेट हसन महमूद ने हासिल किया, लेकिन इससे पहले एक घटना ऐसी भी घटी जब तस्कीन अहमद अपने साथी खिलाड़ी हसन महमूद पर आग बबूला होते नज़र आए। दरअसल, रोहित को मैच के दौरान किस्मत का साथ मिला था और इसकी वज़ह कोई ओर नहीं बल्कि हसन महमूद थे।
तस्कीन को आया गुस्सा: यह घटना भारतीय पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिली। तस्कीन अहमद के ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने पुल शॉट खेला था। यह गेंद सीधा बॉउंड्री पर फील्डिंग कर रहे हसन महमूद की तरफ गई। यह एक आसान कैच हो सकता था, लेकिन हसन ने सभी को निराश किया और कैच टपका दिया। यह सब देखकर तस्कीन को खूब गुस्सा आया और वह बेहद नाराज नज़र आए।
Trending
हसन महमूद ने सुधारी गलती: बांग्लादेश के गेंदबाज़ की एक गलती काफी भारी पड़ सकती थी, लेकिन हसन महसूद ने अगले ही ओवर में अपनी गलती को सुधार लिया। इस बांग्लादेशी गेंदबाज़ ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर हिटमैन को फंसाया और यासिर अली के हाथों कैच आउट करवाते हुए उन्हें पवेलियन भेज दिया। यहां हसन ने सिर्फ रोहित का विकेट ही नहीं चटकाया था, बल्कि तस्कीन अहमद को भी जवाब दिया था।
ये भी पढ़े: 'ऐसा रन आउट देखा नहीं होगा', गिर पड़कर भी नहीं बच सका अफगानी बल्लेबाज़
खराब फॉर्म में हैं हिटमैन: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 हिटमैन रोहित शर्मा के लिए कुछ खास नहीं रहा है। टूर्नामेंट में अब तक रोहित के आंकड़े काफी साधारण रहे हैं। इंडियन कैप्टन रोहित ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 29 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके अलावा उन्होंने तीन मैचों में 4, 15 और 2 रन स्कोर किए हैं। उन्होंने 4 मैचों में महज़ 74 रन बनाए हैं। यह आंकड़ें हिटमैन की खराब फॉर्म को दर्शा रहे हैं।