टी-20 वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार(1 नवंबर) को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद अफगानी टीम ने 20 ओवर में 144 रन बनाए। अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी के दौरान एक मज़ेदार रन आउट की घटना देखने को मिली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गिर पड़कर भी नहीं बच सका बल्लेबाज़: यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 18वें ओवर में घटी। मैदान पर गुलबदीन नायब और कप्तान मोहम्मद नबी की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। यह ओवर महेश थीक्षाना करने आए थे। ओवर की दूसरी गेंद पर नबी ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला और फिर पिच के बीच रन लेने के लिए दौड़ लगा दी। एक रन पूरा करने के बाद गुलबदीन दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान फील्डर भी गेंद तक पहुंच गया था ऐसे में नबी ने रन लेने से इंकार किया। इसी बीच गुलदबीन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचने के लिए तेजी से मुडे़ जिसके दौरान उनका बैंलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़े। हालांकि इसके बाद भी बल्लेबाज़ ने क्रीज तक पहुंचने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह लाख कोशिश के बावजूद सफल नहीं हो सके और रन आउट होकर निराश पवेलियन लौटे।
— Ayush Dwivedi (@aayushhh03) November 1, 2022
हजरतुल्लाह ज़ज़ई की जगह मिली थी जगह: अफगानिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज़ हजरतुल्लाह ज़ज़ई टी-20 वर्ल्ड के दौरान चोटिल होने की वज़ह से बाहर हो चुके हैं जिसके रिप्लेसमेंट के तौर पर गुलबदीन नायब को टीम के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि रन आउट घटना के दौरान गुलबदीन भी चोटिल नज़र आए और वह अपना हाथ पकड़कर पवेलियन लौटते कैमरे में कैद हुए। अफगानी फैंस आशा करेंगे कि गुलबदीन को गंभीर चोट ना लगी हो।