एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के 19 वर्षीय तेज गेंदबाज़ नसीम शाह ने टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और सभी का दिल जीत लिया। इस मैच में नसीम शाह जितनी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे उतना ही बड़ा उनका ज़ज्बा भी था। इस युवा गेंदबाज़ ने सितारों से सज़ी भारतीय टीम के खिलाफ महज़ 27 रन देकर 2 विकेट चटकाएं। अब इस मैच से जुड़ा नसीम शाह का एक ओर वीडियो सामने आ रहा है जिसमें नसीम टूटे हुए नज़र आ रहे हैं।
जी हां, सोशल मीडिया पर नसीम का एक ओर वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें वह आंसुओं के साथ ग्राउंड से बाहर जाते देखे जा सकते हैं। दरअसल, अपने कोटे के आखिरी ओवर के दौरान पाकिस्तान का 19 वर्षीय गेंदबाज़ चोटिल हो गया था जिसके बावजूद उन्होंने दर्द से करहाते हुए अपने स्पेल की आखिरी गेंद तक डिलीवर की।
इस मैच में लगातार अच्छी गेंदबाज़ी करने वाले नसीम शाह के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा ने छक्का जड़कर प्रेशर पाकिस्तान पर शिफ्ट कर दिया था। इस ओवर की आखिरी बॉल डॉट फेंकने के बाद नसीम चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए और इसी दौरान उनके चेहरे पर मायूसी और आंखों में आंसू साफ नज़र आए। पाकिस्तानी खेमे का हर सदस्य और मैदान पर मौजूद सभी दर्शक नसीम के ज़ज्बे को सलाम कर रहे थे।
Naseem Shah going out after his final over. pic.twitter.com/2FMfG2MjAf
— Taimoor Zaman (@taimoorze) August 29, 2022