WATCH अश्विन ने जैसे ही जोश हेजलवुड को किया आउट, कप्तान कोहली ने मनाया जीत का जोशिला जश्न
10 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल की। एडिलेड ओवल मैदान पर भारत को 15 साल बाद टेस्ट मैच में जीत मिली है। इससे पहले, 2003...
10 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल की। एडिलेड ओवल मैदान पर भारत को 15 साल बाद टेस्ट मैच में जीत मिली है। इससे पहले, 2003 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई थी। इस जीत के आधार पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। स्कोरकार्ड
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया था। अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया टीम लगभग लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसे इस लक्ष्य को हासिल नहीं करने दिया। भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 291 रनों पर समेट दिया और टीम को 31 रनों से जीत दिलाई।
Trending
आपको बता दें कि अश्विन ने जैसे ही जोश हेजलवुड को आउट किया वैसे ही भारतीय कप्तान विराट कोहली जोश में आकर जोशिला जश्न मनानें लगे तो वहीं दूसरी ओर नाथन लियोन निराश होकर वहीं पिच पर बैठ गए।स्कोरकार्ड
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया। साल 2018 में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतकर कोहली ने अपनी कप्तानी का लोहा मनवा लिया है।
After 10yrs india won the 1st test match in Australia soil......
— Balaji K (@balagkrishh5) December 10, 2018
Virat kohli becomes 1st Asian captain to win the test in AUSTRALIA, ENGLAND and SOUTH AFRICA each....#INDvAUS#kingkohli#AdelaideTest pic.twitter.com/Cwl6mZh6ix