कीवी खिलाड़ी मैट हैनरी ने लपकी हैरतंगेज कैच, आप भी रह जाएंगे भौंचक्के
1 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारत की पहली पारी 316 रनों पर सिमट गई। कीवी खिलाड़ी मैट हैनरी ने हैरतंगेज कैच पकड़कर भारतीय पारी को समाप्त किया। उनकी यह कैच इतनी जबरदस्त थी कि
1 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारत की पहली पारी 316 रनों पर सिमट गई। कीवी खिलाड़ी मैट हैनरी ने हैरतंगेज कैच पकड़कर भारतीय पारी को समाप्त किया। उनकी यह कैच इतनी जबरदस्त थी कि हर कोई भौचक्का रह गया।
OMG:टीम इंडिया के टेस्ट खिलाड़ियों को मिला दीवाली का गिफ्ट, BCCI ने मैच फीस की दोगुनी
साहा और शमी को जोड़ी मिलकर पहले भारत के स्कोर को 300 के पार ले गए और इसके बाद स्कोर को तेजी से बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भारतीय पारी का 105वां ओवर कर रहे थे। बोल्ट ने इस ओवर की पांचवी गेंद बाउंसर डाली जिस पर शमी ने लांग लेग की तरफ शॉट मारा। हर किसी को लग रहा था कि गेंद बाउंड्री के पार पहुंच जाएगी लेकि मैट हैनरी ने अपनी दाई तरफ दौड़ते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। यह कैच इतना शानदार तक की मैदान पर मौजूदा किसी भी खिलाड़ी को यकीन नहीं हुआ। खुद बोल्ट को भी यकीन नहीं हो रहा था कि हैनरी ने वो कैच पकड़ लिया।
Trending
OMG: इस साउथ अफ्रीका बल्लेबाज ने कोहली औऱ डी विलियर्स को चटाई धूल
स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी की जगह मैट हैनरी को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय को अपना शिकार बनाया था और उसके बाद आर अश्विन को भी चलता किया।
PHOTOS: बेहद ही खूबसूरत है नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू, जरुर देखे फोटो
यहां देखें कैसे मैट हैनरी ने लपकी हैरतंगेज कैच
Everyone watching this piece of brilliance from @Matthenry014 had the same expression as of @trent_boult @Paytm Test Cricket #INDvNZ pic.twitter.com/8CRLoMktaN
— BCCI (@BCCI) October 1, 2016