Tilak Varma Century: भारतीय टीम के युवा आक्रमक बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एक बार फिर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है। 21 साल का ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में India A के लिए खेल रहा है जहां टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में उन्होंने India D के खिलाफ अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में नाबाद 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है।
इस मुकाबले में India A की दूसरी इनिंग के दौरान तिलक वर्मा नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए थे। टीम के लिए पहले इनिंग में वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे और सिर्फ 33 बॉल पर 10 रन बना पाए थे। ऐसे में अब उन पर रन बनाने का अतिरिक्त दबाव था, लेकिन ये दबाव तिलक को तोड़ नहीं सका।
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने मजबूती से 193 गेंदों का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए एक छोर संभालकर 111 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान तिलक के बैट से 9 गज़ब के चौके देखने को मिले। इतना ही नहीं, टीम की इनिंग के दौरान उन्हें विपक्षी टीम का कोई भी गेंदबाज़ आउट ही नहीं कर सका और अंत में कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी को घोषित किया जिसके बाद तिलक 111 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद वापस पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पांचवीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी पूरी की है।
Tilak Varma brings up his
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 14, 2024
A calm and composed innings laced with 9 fours #DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match : https://t.co/m9YW0HttaH pic.twitter.com/wkCD4bln7E