Tim David Six Video: ऑस्ट्रेलिया के विस्फटोक बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीते मंगलवार, 12 अगस्त को डार्विन के मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले (AUS vs SA 2nd T20) में महज़ 24 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच टिम डेविड ने अफ्रीकी स्पिनर नकाबा पीटर (Nqaba Peter) को एक बेहद ही ताकतवर गगनचुंबी छक्का जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, टिम डेविड का ये मॉन्स्टर सिक्स ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 7वें ओवर में देखने को मिला जो कि 23 साल के नकाबा पीटर करने आए थे। ये इस लेग ब्रेक गेंदबाज़ के कोटे का पहला ही ओवर था जिसकी आखिरी गेंद पर बॉलर ने बड़ी गलती करते हुए टिम डेविड को एक बेहद ही आसान शॉर्ट बॉल डाल दी।
इसके बाद होना क्या था, टिम डेविड ने नकाबा पीटर और पूरी दुनिया को अपनी बाजुओं की ताकत दिखाई और एक खतरनाक पुल शॉट खेलते हुए डीप मिड विकेट के ऊपर से गगनचुंबी छक्का मारा। गौरतलब है कि ये बॉल टिम डेविड के बैट से इस कदर मिडिल हुआ था कि वो सीधा स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा। यही वज़ह है इस सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।