VIDEO: धड़ाम से मुंह पर लगी बॉल और निकलने लगा खून, Tim David के मॉन्स्टर सिक्स से घायल हुआ फैन (Tim David)
IPL 2024 में बीते शनिवार (27 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। ये एक हाई स्कोरिंग गेम था जिसमें 32 छक्के लगे और इसी बीच टिम डेविड (Tim David) के बैट से एक ऐसा मॉन्स्टर सिक्स निकला जो कि मैच को इन्जॉय करने आए एक फैन के लिए आफत बन गया।
मुंह पर लगी बॉल और निकल गया खून
ये दर्दनाक घटना मुंबई इंडियंस की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिली। MI को जीत हासिल करने के लिए 38 बॉल पर 113 रन बनाने थे ऐसे में टिम डेविड ने पहली ही बॉल से आक्रमक बैटिंग करने का फैसला किया था। उन्होंने खलील अहमद की बॉल पर एक जोरदार शॉट खेला था जो कि उनके बैट से टकराने के बाद सीधा दर्शकों के बीच पहुंच गया।
A fan got injured due to Tim David's six. pic.twitter.com/qR14bnHNWW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2024