Advertisement

VIDEO: धड़ाम से मुंह पर लगी बॉल और निकलने लगा खून, Tim David के मॉन्स्टर सिक्स से घायल हुआ फैन

टिम डेविड के सिक्स से एक फैन बुरी तरह घायल हो गया। आलम ये था कि फैन के मुंह पर बॉल लगी और फिर वहां से खून निकलने लगा।

Advertisement
VIDEO: धड़ाम से मुंह पर लगी बॉल और निकलने लगा खून, Tim David के मॉन्स्टर सिक्स से घायल हुआ फैन
VIDEO: धड़ाम से मुंह पर लगी बॉल और निकलने लगा खून, Tim David के मॉन्स्टर सिक्स से घायल हुआ फैन (Tim David)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 28, 2024 • 10:54 AM

IPL 2024 में बीते शनिवार (27 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। ये एक हाई स्कोरिंग गेम था जिसमें 32 छक्के लगे और इसी बीच टिम डेविड (Tim David) के बैट से एक ऐसा मॉन्स्टर सिक्स निकला जो कि मैच को इन्जॉय करने आए एक फैन के लिए आफत बन गया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 28, 2024 • 10:54 AM

मुंह पर लगी बॉल और निकल गया खून

Trending

ये दर्दनाक घटना मुंबई इंडियंस की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिली। MI को जीत हासिल करने के लिए 38 बॉल पर 113 रन बनाने थे ऐसे में टिम डेविड ने पहली ही बॉल से आक्रमक बैटिंग करने का फैसला किया था। उन्होंने खलील अहमद की बॉल पर एक जोरदार शॉट खेला था जो कि उनके बैट से टकराने के बाद सीधा दर्शकों के बीच पहुंच गया।

VIDEO: यहां क्लिक करके देखने घटना का वीडियो

डेविड के बैट से निकले शॉट को देखकर बाउंड्री के बाहर एक फैन ने गेंद को लपकने का प्रयास किया और यहां ही वो गलती कर बैठे। दरअसल, वो फैन बॉल को लपक नहीं पाया जिसके बाद वो बॉल सीधा फैन के चेहरे से टकराई। बुरी तरह मुंह पर बॉल लगने के बाद फैन दर्द से कराह उठा और मुंह पर रुमाल लगाता हुआ कैमरे में कैद हुआ। दरअसल, यहां फैन के चेहरे पर से खून निकल रहा था जिस वजह से उन्होंने ऐसा किया।

Also Read: Live Score

हालांकि राहत की बात ये है कि इस घटना के तुंरत बाद ही सिक्योरिटी गार्ड फैन को फर्स्ट ऐड देने के लिए बाहर ले गए और उनकी मदद की। बात करें अगर टिम डेविड की तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 17 बॉल पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 247 रन ही बना सकी और ये मैच 10 रनों से हार गई।

Advertisement

Advertisement