Tim Robinson Catch: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK 1st T20) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला रविवार, 16 मार्च को हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान कीवी टीम के यंग बैटर टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) का एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसको देखकर फैंस को ग्लेन फिलिप्स की याद आ गई है। यही वजह है इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टिम रॉबिन्सन का ये कैच पाकिस्तान की इनिंग के पांचवें ओवर में देखने को मिला। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर काइल जेमीसन करने आए थे जिनकी चौथी गेंद पर शादाब खान ने चौका जड़ने के लिए कट शॉट मारा था। यहां वो ये शॉट खेलते हुए गेंद को जमीन पर रखने में नाकामियाब रहे जिसके बाद टिम रॉबिन्सन का कमाल देखने को मिला।
इस 22 वर्षीय कीवी खिलाड़ी ने अपने सीनियर प्लेयर ग्लेन फिलिप्स की याद दिलाते हुए अपनी बाईं और हवा में छलांग लगाई और गेंद को दोनों हाथों से लपक लिया। जब उन्होंने ये कैच पकड़ा तब वो पूरी तरह हवा में थे और उन्हें देख ऐसा लग रहा था मानो कि वो उड़ रहे हों। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स भी ऐसे ही कैच पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है रॉबिन्सन का ये कैच देखकर सभी को उनकी याद आ गई है। हालांकि बात करें अगर शादाब खान की तो रॉबिन्सन का ये कैच देखकर उनके तो तोते ही उड़ गए और वो पूरी तरह दंग नज़र आए। आप उनका रिएक्शन नीचे वीडियो में भी देख सकते हो।
What a flying catch by TIM ROBINSON #NZvPAK pic.twitter.com/OKBXRD1B0g
— Aniket singh (@CriketNpolitics) March 16, 2025