Tim Robinson Six Video: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) ने गुरुवार, 13 नवंबर को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल (NZ vs WI 5th T20) में वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच रॉबिन्सन ने कैरेबियाई तेज गेंदबाज़ जायडेन सील्स (Jayden Seales) को एक स्टेडियम पार छक्का मारा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा न्यूजीलैंड की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिला। यहां जायडेन ने अपने ओवर का तीसरा गेंद गुड लेंथ पर डिलीवर किया था जिसे 23 साल के कीवी बल्लेबाज़ ने अपने बैट के बिल्कुल मिडिल से कनेक्ट किया और डीप मिड विकेट के ऊपर से 92 मीटर दूर स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया।
खास बात ये है कि इसके बाद डुनेडिन में ये मुकाबला देखने आए कई सारे नन्हें फैंस ग्राउंड के बाहर चले गए और बॉल को खोजते कैमरे में कैद हुए। सोनी स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।