Travid Head Century Celebration: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) एक बार फिर टीम इंडिया के लिए सिरदर्द साबित हुए। उन्होंने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार, 7 दिसंबर को भारत के खिलाफ शानदार सेंचुरी ठोकते हुए 140 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसी बीच वो अपना शतक पूरा करने के बाद खास में अंदाज सेलिब्रेशन करते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ट्रेविस हेड हाल ही में पिता (दूसरा बार) बने हैं। उनकी पत्नी जेसिका डेविस ने पिछले महीने नवंबर में एक नन्हे बेबी बॉय को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने हैरिसन जॉर्ज हेड रखा है। गौरतलब है कि एडिलेड में शतक जड़ने के बाद ट्रेविस हेड अपने इसी नन्हें बच्चे के लिए ही सेलिब्रेट करते नज़र आए। उन्होंने अपने बैट को किसी बच्चे की तरह गोद में झुलाकर जश्न मनाया, यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
That's for baby Harrison!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
Another home-town ton for Travis Head! #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/u4s6nV62RZ
ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास