Advertisement

संभलने से पहले ही फिर बिखर गई साउथ अफ्रीका, ट्रेविस हेड ने एक ही ओवर में चटका दिए 2 विकेट; देखें VIDEO

ट्रेविस हेड ने अपने एक ही ओवर में हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन का विकेट चटकाया जिसके बाद साउथ अफ्रीका पर एक बार फिर दबाव बढ़ चुका है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 16, 2023 • 17:31 PM
संभलने से पहले ही फिर बिखर गई साउथ अफ्रीका, ट्रेविस हेड ने एक ही ओवर में चटका दिए 2 विकेट; देखें VID
संभलने से पहले ही फिर बिखर गई साउथ अफ्रीका, ट्रेविस हेड ने एक ही ओवर में चटका दिए 2 विकेट; देखें VID (Travis Head)
Advertisement

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां एक खराब शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की थी। अफ्रीकी टीम मैच में वापसी करती दिख रही थी, लेकिन वह पूरी तरह संभल पाते इससे पहले ही पैट कमिंस के ट्रंप कार्ड यानी ट्रेविस हेड (Travis Head) ने साउथ अफ्रीका को ऐसा झटका दिया जिससे अब उनकी मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ चुकी है।

दरअसल, ट्रेविस हेड ने अपने एक ही ओवर में साउथ अफ्रीका के दो विकेट चटका दिये। हेड ने मैदान पर पूरी तरह सेट हो चुके हेनरिक क्लासेन और साउथ अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर मार्को जानसेन का विकेट चटकाया। यह घटना अफ्रीकी टीम के 31वें ओवर में घटी जब उन्होंने चौथी और पांचवीं गेंद पर एक के बाद एक इन दोनों ही खिलाड़ियों को आउट करते हुए पवेलियन भेजा।

Trending


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

आपको बता दें कि हेनरिक क्लासेन हेड की फिरकी में फंसकर क्लीन बोल्ड हो गए थे, वहीं जानसेन तो पहली ही गेंद अपने पैड पर खा बैठे और LBW होकर आउट हुए। यही वजह है साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में संभलने से पहले ही दोबारा बिखरती दिखी है। ये भी बता दें कि इस बड़े मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने अपने शुरुआती चार विकेट सिर्फ 24 रन के स्कोर तक गंवा दिये थे। खबर लिखे जाने तक उनका स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन है। ऐसे में ये मैच अब उनके लिए आसान नहीं होने वाला है।

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वेन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा


Cricket Scorecard

Advertisement