Travis Head Catch Video: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर इंडियन टीम को तूफानी शुरुआत दिलवाई है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर विस्फोटक बल्लेबाजी करके 47 रन ठोके। हिटमैन कमाल की लय में दिख रहे थे, लेकिन इसी बीच उनसे एक गलती हुई और इसका फायदा लेते हुए ट्रेविस हेड ने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसे देखकर ये मैच देखने वाले सभी फैंस के होश उड़ गए।
दरअसल, हिटमैन का विकेट ऑस्ट्रेलिया को इंडियन इनिंग के 10वें ओवर में मिला। ये ओवर ग्लेन मैक्सवेल कर रहे थे। रोहित यहां ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने मैक्सवेल की पहली तीन गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर 10 रन बटोरे। हिटमैन एक बार फिर ऐसा ही करना चाहते थे, लेकिन चौथी गेंद पर उनसे गलती हुई।
ये गेंद रोहित के बैट से मिडिल नहीं हुआ जिसके बाद बॉल हवा में उड़ गया। गेंद हवा में देखकर ट्रेविस हेड ने उल्टा दौड़ते हुए कवर पॉइंट की तरफ दौड़ लगाई और फिर डाइव करते हुए एक गजब का कैच लपक लिया। रोहित को बैटिंग करता हुआ देख ऐसा लग रहा था मानों उन्हें कोई भी गेंदबाज़ तो आउट नहीं कर पाएगा, लेकिन हेड ने अपनी कमाल की फील्डिंग से ये कर दिखाया। आपको बता दें कि 1983 में कपिल देव ने भी ऐसा ही शानदार कैच लपका था।