VIDEO: ट्रेंट बोल्ट का Thunderbolt... 1 ओवर में ही चटकाए ऑरेंज आर्मी के दो विकेट
ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ओवर में अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी का विकेट चटकाया जिसके बाद हैदराबाद का बैटिंग लाइनअप पूरी तरह लड़खड़ा गया।
ट्रेंट बोल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर IPL सीजन 16 की शानदार शुरुआत की है। बोल्ट ने अपनी रफ्तार का कहर सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर पर बरपाया। बोल्ट ने पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा को तीसरी गेंद पर सटीक यॉर्कर से क्लीन बोल्ड किया और फिर राहुल त्रिपाठी को इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर जेसन होल्डर के हाथों स्लीप पर कैच आउट करवाया।
बोल्ट की गेंदबाज़ी के सामने SRH के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए। अपने पहले स्पेल में इस कीवी गेंदबाज़ ने तीन ओवर किये जिसके दौरान जहां एक तरफ ऑरेंज आर्मी ने अपने दो विकेट खोए वहीं वह एक-एक रन के लिए तरसते भी दिखे। बोल्ड का एक ओवर मेडन रहा और इन तीन ओवर में बोल्ट ने सिर्फ 8 रन ही खर्चे।
Trending
बता दें कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रनों का अंबार लगाया है। यशस्वी जायसवाल (54), जोस बटलर (54), और संजू सैमसन (55) ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। जोस बटलर ने तो विपक्षी गेंदबाज़ों की पिटाई 245.45 की स्ट्राइक रेट से की। बटलर ने अपनी 54 रनों की पारी में 7 चौके और 3 छक्के मारे।
Trent Boult is a beast in the Powerplay. pic.twitter.com/0nRX2295wc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारिक 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे जिसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाज़ राजीव गांधी स्टेडियम में संघर्ष करते दिखे। खबर लिखे जाने तक ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल SRH के दो-दो विकेट चटका चुके हैं, वहीं जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किया। सनराइजर्स का स्कोर 12.2 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर महज 66 रन है। यही वजह है हैदराबाद की टीम मुश्किल में नज़र आ रही है।