शेर की तरह दहाड़े उमेश यादव, लाबुशेन को आउट कर ट्रोलर्स को दिया जवाब; देखें VIDEO
उमेश यादव ने मार्नस लाबुशेन का बड़ा विकेट चटकाया। लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में 126 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए।
गन गेंदबाज़ उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन को आउट करके भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे दिन बड़ी सफलता दिलवाई है। बीते समय में उमेश यादव को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब उमेश ने अपनी रफ्तार से कहर बरपाकर ट्रोलर्स के मुंह पर ताले जड़े हैं।
उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के 47वें ओवर में मार्नस लाबुशेन का विकेट हासिल किया। यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ 126 गेंदों का सामना करके 41 रन बनाकर आउट हुआ। मार्नस को मैदान पर बल्लेबाज़ी करता देख ऐसा लग रहा था कि वह एक बड़ी पारी खेलकर भारतीय टीम की परेशानियां बढ़ाने वाले हैं, लेकिन उमेश ने ऐसा होने नहीं दिया और अपनी रफ्तार का दम दिखाकर विपक्षी खिलाड़ी को चौकाया।
Trending
उमेश यादव ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डिलीवर करके विपक्षी बल्लेबाज़ का शिकार किया। यह गेंद एक आउट स्विंग था जिस पर मार्नस लाबुशेन डिफेंड करके गेंद को रोकना चाहते थे, लेकिन यहां वह गलती कर बैठे जिसके बाद बॉल उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर सीधा स्लिप पर खड़े फील्डर चेतेश्वर पुजारा के हाथों में चली गई।
A beauty from Umesh Yadav to get Marnus Labuschagne!#WTCFinal2023 pic.twitter.com/ty2E3yVsCH
— Asad (@Asadhere00) June 10, 2023
बता दें कि इससे पहले उमेश ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट करवाकर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलवाई थी। पहली इनिंग में वह लय में नजर नहीं आए, लेकिन अब वह गेंद से कहर बरपा रहे हैं। भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि उमेश अपनी लय को बरकरार रखें और भारतीय टीम को ज्यादा से ज्यादा सफलताएं दिलवाए।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड