VIDEO: चौका खाने के बाद बौखलाए उमेश यादव, पृथ्वी शॉ के सिर पर मारी जानलेवा बाउंसर
DC vs KKR: पृथ्वी शॉ ने केकेआर के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में शानदार बल्लेबाज़ी की लेकिन इसी बीच उमेश यादव ने अपनी खतरनाक बाउंसर पर इस युवा बल्लेबाज़ को हक्का-बक्का कर दिया था।
आईपीएल 2022 के 19वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए 216 रनों की जरुरत है। इस मैच में डीसी के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने अपने चित-परिचित अंदाज में फैंस का मनोरंजन किया और विस्फोटक पारी खेली। लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब ये युवा बल्लेबाज़ उमेश यादव की खतरनाक बाउंसर का शिकार हुआ और वह बॉल पृथ्वी के सीधा हेलमेट पर जाकर लगी।
इस मैच में टॉस हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ों (डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ) के कंधों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने की जिम्मेदारी थी और इस जोड़ी ने यह करके भी दिखाया। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पृथ्वी शॉ एक बार फिर अपने रंग में नज़र आए और उन्होंने मैच की पहली ही बॉल से केकेआर के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया। पृथ्वी शॉ को ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करता देख उमेश यादव ने अपनी बाउंसर का इस्तेमाल किया जो कि बल्लेबाज़ के हेलमेट पर जाकर लगी।
Trending
दरअसल ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के तीसरे ओवर की है। उमेश अपना दूसरा ओवर करने आए थे। पृथ्वी शॉ बेखोफ अंदाज में बल्लेबाज़ी कर रहे थे। उमेश ने ओवर की चौथी बॉल पर बाउंसर फेंका जिस पर यह युवा बल्लेबाज़ थोड़ा असहज नज़र आया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बॉल को बल्ले से मिडिल करते हुए चौका प्राप्त किया। पृथ्वी को असहज देखकर उमेश ने अगली बॉल भी खतरनाक बाउंसर ही डिलिवर की, जिस पर शॉ कुछ कर नहीं सके और बॉल सीधा उनके हेलमेट पर जाकर लगी।
— Peep (@Peep00470121) April 10, 2022
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि यह बॉल पृथ्वी के हेलमेट पर लगने के बाद सीधा बॉउंड्री के पार चौके के लिए चली गई। वहीं पृथ्वी ने इस खतरनाक बाउंसर के बाद भी अपना अंदाज नहीं बदला और अगली बॉल पर उमेश को एक बार फिर चौका रसीद कर दिया। गौरतलब है कि इस बाउंसर पर पृथ्वी को गंभीर चोट भी लग सकती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इस बल्लेबाज़ ने शानदार फिफ्टी जड़ी।