Jasprit Bumrah Viral Video: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कैप्टेंसी वाली इंडियन टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और अपना फाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया है। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद अब इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें अंपायर बुमराह को नजरअंदाज करते कैमरे में कैद हुए हैं।
दरअसल, ये घटना इंडिया-इंग्लैंड मैच खत्म होने के बाद घटी। इंडियन टीम के लिए इंग्लिश टीम का आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह ने ही चटकाया था। वो टीम के लिए 17वां ओवर करने आए थे जिसकी चौथी बॉल पर उन्होंने जोफ्रा आर्चर को LBW आउट करके आउट किया। यहां ये मैच खत्म हो गया था जिसके बाद सभी खिलाड़ी अंपायर से हाथ मिलाने लगे।
Yaar Bumrah bhai aao mere se haath milaa lo #INDvsENG2024 pic.twitter.com/mpIXDKal2E
— Sadique (@thesadiqueali) June 27, 2024
जसप्रीत बुमराह ने भी अंपायर से हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, हालांकि यहां अंपायर ने दूसरे खिलाड़ियों से तो हाथ मिलाया, लेकिन इसी बीच वो बुमराह से हाथ मिलाना भूल ही गए। इस दौरान बुमराह काफी देर तक अपना हाथ आगे करके खड़े रहे, लेकिन अंपायर मानों उन्हें नज़रअंदाज करके आगे चल दिये। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।