Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंह में आ गई थी जान अंपायर की जान, Imad Wasim ने मारा था ऐसा तीर जैसा शॉट; देखें VIDEO

CPL 2024 के आठवे मुकाबले में इमाद वसीम ने एक तीर की तरह सीधा शॉट खेला जिससे अंपायर ने खुद को बाल-बाल बचाया। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
मुंह में आ गई थी जान अंपायर की जान, Imad Wasim ने मारा था ऐसा तीर जैसा शॉट; देखें VIDEO
मुंह में आ गई थी जान अंपायर की जान, Imad Wasim ने मारा था ऐसा तीर जैसा शॉट; देखें VIDEO (Imad Wasim)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 06, 2024 • 11:46 AM

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का आठवां मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) और त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के बीच शुक्रवार, 6 सितंबर को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था जिसमें इमाद वसीम (Imad Wasim) ने 29 बॉल पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एक ऐसा शॉट मारा जिसे देखकर मैदानी अंपायर की जान ही मुंह में आ गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 06, 2024 • 11:46 AM

दरअसल, इमाद वसीम का ये शॉट एंटीगुआ की इनिंग के 13वें ओवर में देखने को मिला। त्रिनबागो के लिए ये ओवर सलामखिल करने आए थे। उन्होंने ओवर की आखिरी बॉल पाकिस्तानी बल्लेबाज़ के स्लॉट में डिलीवर कर दी थी जिसके बाद इमाद वसीम ने एक बेहद भी ही ताकतवर शॉट खेला।

Trending

उन्होंने बल्ला घुमाकर सीधा अंपायर के सिर के ऊपर से शॉट मारा जो कि उनके बैट से टकराने के बाद किसी तीर की तरह बाउंड्री की तरफ गया। इमाद का ये शॉट देख एक समय अंपायर के मुंह में ही जान आ गई थी। क्योंकि अगर ये बॉल उनके लग जाता तो उन्हें गभीर चोट लग सकती थी। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और उन्होंने समय रहते नीचे बैठकर खुद को बचा लिया। ये घटना घटने के बाद अंपायर ने राहत की सांस ली और एक मुस्कान उनके चेहरे पर देखने को मिली। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में संपन्न हुए मैच में, फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/6 का स्कोर बनाया। इमाद वसीम की 46 रनों की पारी की मदद से फाल्कन्स ने इस सीज़न का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। जवाब में, नाइट राइडर्स ने शुरुआती विकेट खो दिए, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उन्हें मैच में बनाए रखा और अंत में मैच काफी रोमांचक भी हो गया लेकिन अंत में फालकन्स की टीम ने 6 रन से मैच जीत लिया। इस बीच, फैबियन एलन ने अपना जादू बिखेरा और तीन विकेट चटकाए।

Advertisement

Advertisement