Umran Malik vs Shakib Al Hasan: थर थर कांपा बांग्लादेशी बल्लेबाज़, जम्मू एक्सप्रेस ने रफ्तार से दिखाए दिन में तारे
उमरान मलिक 150 Kph रफ्तार से गेंदबाज़ी करते हैं। भारत बांग्लादेश दूसरे मैच में उन्होंने शाकिब अल हसन को खूब परेशान किया।
Umran Malik vs Shakib Al Hasan: वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उमरान मलिक भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उमरान को अनफिट खिलाड़ी कुलदीप सेन की जगह टीम में चुना गया है और शेरे बांग्ला स्टेडियम में उन्होंने अपनी रफ्तार का दम दिखाया। बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज़ शाकिब अल हसन के लिए उमरान एक पहेली बनकर सामने आए। दोनों खिलाड़ियों के बीच एक छोटी जंग देखने को मिली जिसके दौरान शाकिब सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते दिखे। उन्हें देखकर ऐसा लगा मानों उमरान की रफ्तार के आगे उनके पैर थर थर कांप रहे हो।
यह घटना जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक के पहले ओवर में घटी। वह मैच में अपना पहला ओवर करने आए थे। बांग्लादेश 11 ओवर तक 47 रन बनाकर 2 विकेट गंवा चुका था। शाकिब और शांतो की जोड़ी मैदान पर थी। उमरान शाकिब के सामने थे। भारतीय गेंदबाज़ ने अपना दम दिखाया और एक के बाद एक आग उगलती गेंद डिलीवर की।
Trending
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 7, 2022
Umran Malik announced himself to the Bangladeshi batters with a sizzling st over that left even the experienced Shakib Al Hasan all over the place
Rate this first over in word.#SonySportsNetwork #UmranMalik #BANvIND #AsliSher pic.twitter.com/1MGjybZ2lR
बेबस दिखा बल्लेबाज़: ओवर की पहली गेंद पर शाकिब ने मानो मुश्किल से गेंद को रोका। दूसरी गेंद पर वह लाइन को परख नहीं सके और वह उनके शरीर पर लगी। शाकिब के मन में डर सा बैठ गया था, ऐसे में उमरान ने अगली ही गेंद बाउंसर फेंक दी। यहां भी शाकिब ने सिर्फ डक करना ही साझेदारी का काम समझा और वह बच गए। हालांकि उमरान का यहां ठहरने का इरादा नहीं था। गन गेंदबाज़ ने एक के बाद एक फिर रफ्तार का खौफ पैदा करते हुए दो गेंद डिलीवर की। इसके बाद अंतिम गेंद पर उन्होंने एक बाउंसर सीधा शाकिब के हेल्मेट पर मारा। यह ओवर ऐसा था जिसे शाकिब शायद ही दोबारा कभी फेस करना चाहेंगे।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
जहां मैच में उमरान ने मेडन ओवर के साथ शुरुआत की, वहीं शाकिब अल हसन मैच में फ्लॉप साबित हुए और 20 गेंदों पर महज़ 8 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज़ को वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी फिरकी में फंसाकर आउट किया। उनका कैच शिखर धवन ने पकड़ा। पिछले मैच में शाकिब ने बांग्लादेश की जीत में अहम योगदान निभाया था। इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 29 रन और 5 विकेट अपने नाम किये थे।