Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: USA की टी-20 लीग में उन्मुक्त चंद ने खेली 132 रनों की तूफानी पारी, सिर्फ चौकों-छक्कों से ही जड़ दिया शतक

भारतीय मूल के क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने जब से अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलने शुरु किया है तब से उनका बल्ला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। 26 सितंबर को Minor Cricket League में एक बार फिर से

Advertisement
Watch Unmukt Chand scored a blistering hundred in minor cricket league
Watch Unmukt Chand scored a blistering hundred in minor cricket league (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 27, 2021 • 01:50 PM

भारतीय मूल के क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने जब से अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलने शुरु किया है तब से उनका बल्ला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 27, 2021 • 01:50 PM

26 सितंबर को Minor Cricket League में एक बार फिर से उन्मुक्त ने गेंदबाजों पर धावा बोला और जमकर रन बटोरे। ऑस्टिन एथलेटिक और सिलिकॉन वैली के बीच हुए मैच में सिलिकॉन वैली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्टिन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।

Trending

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिलिकॉन वैली ने 19.3 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। उन्मुक्त चंद ने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 69 गेंदों 132 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के जमाएं। अपनी पारी के 102 रन चंद ने चौके और छक्के से ही बनाए हैं।

इस बल्लेबाज ने अपना शतक महज 52 गेंदों में पूरा कर लिया और टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई। चंद के अलावा केवल शेहान जयसूर्या ने 15 रनों की पारी खेली।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

यह मैच मूसा स्टेडियम में खेला गया था और इस टी-20 लीग में उन्मुक्त चंद के अलावा और भी कई भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को छोड़कर अमेरिका से खेलने का मन बनाया है।

Advertisement

Advertisement