टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच बीते गुरुवार (27 जून) को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया था जिसमें इंडियन टीम ने इंग्लिश टीम को 68 रनों से धूल चटाकर जीत हासिल की। इस मुकाबले में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 39 बॉल पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब हिटमैन ने पहले बोला और फिर अगली बॉल पर छक्का जड़ दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना भारतीय पारी के 11वें ओवर में घटी। इंग्लिश टीम के लिए ये ओवर पार्ट टाइम बॉलर लियाम लिविंगस्टोन कर रहे थे। उन्होंने शुरुआती पांच बॉल पर सिर्फ तीन ही रन दिये थे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने कैप्टन रोहित शर्मा से कुछ बातचीत की। यहां रोहित ने साथी खिलाड़ी को जवाब देते हुए कहा कि 'ऊपर डालेगा तो देता हूं ना।'
यहां रोहित छक्का मारने की बात कर रहे थे और उन्होंने ऐसा बोला ही नहीं, बल्कि करके भी दिखाया। इस ओवर की आखिरी बॉल लिविंगस्टोन ने आगे फेंकी जिस पर हिटमैन ने अपनी भुजाओं की ताकत दिखाकर लॉन्ग-ऑन की तरफ छक्का जड़ दिया। रोहित का ये छक्का बेहद लंबा था जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। इसी बीच रोहित और सूर्यकुमार यादव की बातें स्टंप माइक में कैद हुई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
If Kehke lena is an Art , Then Captain Rohit Sharma is Maestro of it pic.twitter.com/5iyxKud8vN
— (@GloriousHitman) June 28, 2024