Vaibhav Suryavanshi Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर19 टीमों के बीच तीन मैचों की युथ ODI सीरीज का पहला मुकाबला (Australia U19 vs India U19, 1st Youth ODI) बीते रविवार, 21 सितंबर को ब्रिसबेन के इयान हीली ओवल स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया के 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने एक बार फिर अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि इस मैच में वैभव ने अपनी 38 रनों की छोटी सी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की धुलाई करके सिर्फ 22 गेंदों पर 38 रन ठोके। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने अपनी 38 रनों की छोटी, लेकिन विस्फोटक पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। यानी उन्होंने 38 में से 34 रन सिर्फ और सिर्फ 8 गेंदों पर बाउंड्री से लगाए।
इतना ही नहीं, पहले Youth ODI में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट भी इसी 14 वर्षीय खिलाड़ी का रहा, जो कि 172.73 है। बता दें कि ब्रिसबेन के मैदान पर जिस तरीके से वैभव ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया उसका वीडियो cricket.com.au ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।