Aakash Chopra: इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय टीम का चुनाव किया है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपोलड किया है, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय टीम का चुनाव किया है। आकाश चोपड़ा ने टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केल राहुल को चुना है। जिनके अलावा ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को भी टीम में शामिल किया गया है।
आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का चुनाव किया है। मिडल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए इस पूर्व खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को भी टीम के साथ जोड़ा है। बॉलिंग ऑप्शन में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को टीम में पक्के तौर पर जगह दी है। वहीं उनके अनुसार भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर में से कोई एक टीम में जगह बना सकता है।