VIDEO - कमेंट्री बॉक्स से बाहर निकल दिनेश कार्तिक ने चलाई अनोखी स्कूटर, नॉटिंघम की सड़कों का उठाया लुत्फ
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक फिलहाल इंग्लैंड में कमेंट्री का लुत्फ उठा रहे हैं और क्रिकेट फैंस उनके सभी अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं। 36 साल के कार्तिक ना सिर्फ इंग्लैंड के क्रिकेट मैदानों पर कमेंट्री के...
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक फिलहाल इंग्लैंड में कमेंट्री का लुत्फ उठा रहे हैं और क्रिकेट फैंस उनके सभी अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं।
36 साल के कार्तिक ना सिर्फ इंग्लैंड के क्रिकेट मैदानों पर कमेंट्री के मजे ले रहे हैं बल्कि उन्हें लंदन की गलियां भी काफी रास आ रही है। हाल में एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें भारत का यह विकेटकीपर बल्लेबाज नॉटिंघम में मिनी स्कूटर चलाते हुए दिखा। हालांकि यह स्कूटर भारत में चलने वाले आम स्कूटरों की तरह नहीं है और कार्तिक पहली बार क्रिकेट के मैदान से हटकर ऐसा कुछ करते हुए नजर आए।
Trending
पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कार्तिक को स्कूटर चलाते हुए देखा गया है। इस वीडियो को स्काइ स्पोर्ट्स ने पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा,"डीके ऑन टूर।"
दिनेश कार्तिक ने भी इस स्कूटर राइड से पहले इसके लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की और कहा कि वो इससे पहले भारतीय टीम के साथ मैचों के लिए नॉटिंघम आ चुके हैं लेकिन पहली बार वो यहां पर कमेंट्री के लिए आये हैं। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर कभी भी इस बाइक का लुत्फ नहीं उठाया है इसलिए अब जब उन्हें मौका मिल रहा है तो वो इसका आनंद लेना चाहते हैं।
Robin Hood Nottingham Castle Ye Olde Trip @TrentBridge @DineshKarthik goes for a ride around Nottingham to see the sights ahead of Day 2 of #ENGvIND SS The Hundred https://t.co/N5yEvBmzDs Live blog https://t.co/FHjViGNs6W pic.twitter.com/9jid8we28G
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 5, 2021