इस साल IPL का आगाज़ 26 मार्च को सीएसके और केकेआर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होने वाला है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसके जरिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni फैंस को बेहद ही जरूरी और खास सलाह देते नज़र आ रहे है।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर जल्द ही फील्ड पर जलवे बिखरते नज़र आएंगे। इस साल चेन्नई की टीम अपने आईपीएल अभियान की शुरूआत कोलकाता के खिलाफ करेगी। लेकिन इससे पहले धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके जरिए उन्होंने फैंस को किसी भी टीम को कम ना आंकने के लिए चेताया है।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से धोनी के वीडियो को शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चेन्नई के कप्तान बम डिफ्यूज करने वाले व्यक्तियों को किसी भी रंग की तार को हल्के में लेकर ना काटने की सलाह देते हैं, क्योंकि ऐसा करने से बम फट सकता है। लेकिन दोनों ही व्यक्ति कैप्टन कूल की सलाह को नाकारते हुए सिर्फ अंदाजे से पीली और नीली रंग की तार को छोड़कर बाकि सभी तार काट देते हैं। जिसके बाद वह बम फट जाता है।