Advertisement
Advertisement
Advertisement

देखें VIDEO - रविंद्र जडेजा ने धमाकेदार अंदाज में जमाए एक ओवर में 37 रन; 5 छक्के भी शामिल

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले  भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार (25 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में एक ओवर में 37 रन ठोकने का कारनामा किया। जडेजा ने मैच में 28

Advertisement
Watch Video - Ravindra Jadeja 37 Runs in an over against Harshal Patel
Watch Video - Ravindra Jadeja 37 Runs in an over against Harshal Patel (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Apr 26, 2021 • 09:41 AM

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले  भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार (25 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में एक ओवर में 37 रन ठोकने का कारनामा किया। जडेजा ने मैच में 28 गेंदों में नाबाद 62 रनों की तूफानी पारी खेली और एक समय चेन्नई के हाथों से निकल रहे मैच को फिर से टीम की झोली में लाकर रख दिया

Shubham Shah
By Shubham Shah
April 26, 2021 • 09:41 AM

सीएसके की टीम 19वें ओवर तक 154 रन पर थी और सभी ऐसा मान रहे थे कि आरसीबी की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे ये रन कहीं ना कहीं कम है। लेकिन जडेजा ने हर्षल पटेल के खिलाफ छक्कों की सुनामी लाते हुए एक ही ओवर में 37 रन बना दिए। इन 37 रनों में 5 लंबे-लंबे छक्के और एक चौका भी शामिल था। इस ओवर में हर्षल ने एक नो-बॉल भी की थी जिस पर जडेजा ने एक और छक्का लगा दिया था। इस ओवर में 6 छक्के भी लग सकते थे लेकिन जडेजा आखिरी गेंद पर कुछ मीटर से ही छक्का लगाने से चूक गए।

Trending

बता दें कि ये छक्के जडेजा के लिए और भी स्पेशल  इसलिए थे क्योंकि उन्होंने पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल के खिलाफ ये आतिशी पारी खेली थी। इस ओवर से पहले हर्षल पटेल के लिए सब अच्छा चल रहा था और उन्होंने तब 3 चेन्नई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियल का रास्ता दिखा दिया था।

चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा दिए 192 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 69 रन दूर रह गई। इस जीत के साथ अब चेन्नई की टीम आईपीएल 2021 के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई  है।

देखें जडेजा ने एक ओवर में कैसे बनाए 37 रन - 

Advertisement

Advertisement