लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने बुधवार (2 फरवरी) को करांची में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के मुकाबले में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi ) को 29 रनों से हरा दिया। लाहौर की जीत में कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने गेंदबाजी और फील्डिंग से अहम योगदान दिया। अफरीदी ने गेंदबाजी में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए और दो कैच लपकी, जिसमें उन्होंने हैरतअंगेज कैच लपकी।
डेविड विजे द्वारा डाले गए पारी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर वहाब रियाज ने लॉन्ग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट खेला और शाहीन अफरीदी ने हवा में उछलकर गेंद लपकी, लेकिन उनका पैर बाउंड्री लाइन से टकराने वाला था, ऐसे में अफरीदी ने गेंद हवा में उछाली औऱ बाउंड्री से अंदर कैच पूरा किया।
इस हैरतअंगेज कैच के बाद अफरीदी काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने अपने अंदाज में जश्न मनाया।
CATCH OF THE DAY! @iShaheenAfridi you beauty #HBLPSL7 l #LevelHai l #PZvLQ pic.twitter.com/OY9O0fCqwn
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 2, 2022