रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 13वें मुकाबलें में इंडिया लेजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लेजेंड्स को 56 रनों से हरा दिया। इस मैच भारत के कुछ बड़े दिग्गजों का बल्ला जमकर बोला और स्टेडियम पर उनके पुराने अंदाज के देखकर दर्शकों को भी खुशी हुई।
पारी की शुरूआत करने आए सचिन तेंदुलकर ने 37 गेंदों में 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली लेकिन असली समां युवराज सिंह ने बांधा। युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने थोड़ी धीमी शुरूआत की लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने विस्फोटक तेवर दिखाते हुए 22 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इस दौरान पारी के 18वें ओवर में युवराज सिंह ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डी ब्रून के ओवर में लगातार 4 छक्के जड़े। उन्होंने पहला छक्का ओवर की पहली गेंद पर लागाया और उसके बाद वो चलते चले गए।
Yuvraj is back 6,6,6,6 in a over#YuvrajSingh #RoadSafetyWorldSeries2021 pic.twitter.com/RDmkGte3s8
— Trollmama_ (@Trollmama3) March 13, 2021
युवी ने अपनी 52 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए औऱ भारत को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।