Advertisement

WTC Final: भारत या ऑस्ट्रेलिया, ओवल में किसे होगा फायदा? विराट कोहली ने मन की बात बोल दी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है जिससे पहले विराट कोहली ने ओवल क्रिकेट ग्राउंड की कंडीशन पर बातचीत करते हुए अपनी राय रखी है।

Advertisement
WTC Final: भारत या ऑस्ट्रेलिया, ओवल में किसे होगा फायदा? विराट कोहली ने मन की बात बोल दी
WTC Final: भारत या ऑस्ट्रेलिया, ओवल में किसे होगा फायदा? विराट कोहली ने मन की बात बोल दी (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 06, 2023 • 12:00 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर WTC 2023 का फाइनल खेला जाएगा। यह महामुकाबला इंग्लैंड में होगा ऐसे में क्रिकेट पंडितों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया भारत पर हावी रह सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इंग्लिश कंडीशन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों को ज्यादा पसंद आ सकती है जिस वजह से वह फेवरेट बन जाते हैं, लेकिन अब विराट कोहली ने हुंकार भरी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 06, 2023 • 12:00 PM

विराट कोहली ने महामुकाबले से पहले ओवल की पिच पर अपनी राय रखी है। विराट ने यह साफ कर दिया है कि यहां आपको अपने अनुभव का इस्तेमाल करना होगा। ओवल का मैदान भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए एक न्यूट्रल वेन्यू है ऐसे में जो भी टीम ज्यादा परिस्थितियों के अनुकूल खेलेगी वही मैच जीत जाएगी।

Trending

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए विराट कोहली ने कहा, 'मुझे लगता है कि ओवल में कंडीशन चुनौतीपूर्ण होगी। वहां फ्लैट विकेट नहीं होगा। वहां आपको अपनी टेक्निक और डिसिप्लिन पर फोक्स रखना पड़ेगा। ये सब एक्सपीरियंस यूज करने वाली चीज है, जो आपके सामने कंडीशन हैं आप उसके हिसाब से खेलो। हम कोई उम्मीद लेकर नहीं जा सकते कि ओवल की पिच ऐसा खेलेगी।'

उन्होंने आगे कहा, 'हमे परिस्थितियों को समझना होगा, उसके अनुसार खेलना होगा। एक ही मैच है न्यूट्रल वेन्यू है। जो अच्छा अडैप्ट करेगा, वहीं मैच को जीतेगा। यही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशन की सुंदरता है। आप बोल सकते हैं दो न्यूट्रल टीम हो कोई होम एडवांटेज नहीं है तो यह काफी रोमांचक होने वाला है।'

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)

Also Read: किस्से क्रिकेट के

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर

Advertisement

Advertisement