भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर WTC 2023 का फाइनल खेला जाएगा। यह महामुकाबला इंग्लैंड में होगा ऐसे में क्रिकेट पंडितों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया भारत पर हावी रह सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इंग्लिश कंडीशन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों को ज्यादा पसंद आ सकती है जिस वजह से वह फेवरेट बन जाते हैं, लेकिन अब विराट कोहली ने हुंकार भरी है।
विराट कोहली ने महामुकाबले से पहले ओवल की पिच पर अपनी राय रखी है। विराट ने यह साफ कर दिया है कि यहां आपको अपने अनुभव का इस्तेमाल करना होगा। ओवल का मैदान भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए एक न्यूट्रल वेन्यू है ऐसे में जो भी टीम ज्यादा परिस्थितियों के अनुकूल खेलेगी वही मैच जीत जाएगी।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए विराट कोहली ने कहा, 'मुझे लगता है कि ओवल में कंडीशन चुनौतीपूर्ण होगी। वहां फ्लैट विकेट नहीं होगा। वहां आपको अपनी टेक्निक और डिसिप्लिन पर फोक्स रखना पड़ेगा। ये सब एक्सपीरियंस यूज करने वाली चीज है, जो आपके सामने कंडीशन हैं आप उसके हिसाब से खेलो। हम कोई उम्मीद लेकर नहीं जा सकते कि ओवल की पिच ऐसा खेलेगी।'
With rich returns in England & a master of his skill, @imVkohli knows what it takes to ace tough conditions in London, leading up to the #UltimateTest.
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 5, 2023
Tune-in to #FollowTheBlues
June 7 | 9 AM & 12 PM | Star Sports Network & Disney+ Hotstar.#WTCFinalOnStar #BelieveInBlue pic.twitter.com/l0WG6A3lt9