भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार, 18 सितंबर को विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच हुआ एक स्पेशल इंटरव्यू शेयर किया। इस इंटरव्यू के दौरान विराट और गंभीर ने एक दूसरे के काफी सवालों के जवाब दिये और इसी बीच एक समय ऐसा भी आया जब वो दोनों मिलकर टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मज़ाक उड़ाकर मज़े लेते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। विराट कोहली और गौतम गंभीर ने मिलकर हिटमैन का मज़ाका उड़ाया। दरअसल, इस स्पेशल इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने विराट कोहली को ये बताया था कि अब उनके अगले गेस्ट रोहित शर्मा होंगे। ऐसे में विराट उनसे क्या पूछना चाहते हैं।
यहां कोहली ने हिटमैन के मजे लिये। वो बोले, 'रोहित से मेरा सवाल आसान है। क्या तुम सुबह भीगे बादाम खाते हो या नहीं।' यहां कोहली रोहित शर्मा की भूलने की आदत को लेकर उनसे मजे लेने की कोशिश कर रहे थे।
Virat और Gauti भाई ने मिलकर Rohit भाई को पेल दिया
— Sarcastic.home (@295Home) September 18, 2024
What a brotherhood there is between Virat and Gautam #ViratKohli #ViratKohli #GautamGambhir #RohitSharma pic.twitter.com/kCcqz9tPoa